जामगाँव आर 10 दिसंबर : दक्षिण पाटन के ग्राम जामगांव आर में मनाया गया विश्व शौचालय दिवस आपको बता दें कि हर साल 19 नवंबर को मनाया जाने वाला विश्व शौचालय दिवस, एक आधिकारिक कार्यक्रम है, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत है और जिसका उद्देश्य स्वच्छता संकट को तत्काल रुप से दूर करने के लिए वैश्विक जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ाना है। यह दिन वर्ष 2013 से मनाया जा रहा है, और यह प्रयास सतत् विकास लक्ष्य 6- 2030 तक सभी के लिए पानी और स्वच्छता सुनिश्चित करना, के हिस्से के रूप में सुरक्षित और सुलभ शौचालय सुविधाओं के महत्व पर जोर देने के लिए समर्पित है। इस वर्ष की थीम ‘शौचालय- शांति के लिए एक स्थान’ है, जो इस बात पर जोर देती है कि संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं और व्यवस्थागत उपेक्षाओं के कारण अरबों लोगों को स्वच्छता के लिए बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल लालेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन,नारद साहू युवा मोर्चा दक्षिण पाटन, बजरंग दुबे जिला पंचायत सीईओ दुर्ग, जागेंद साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन, राजकुमार ठाकुर, नरेश केला, अंगेश्वर साहू,शैलेंद्री मांडवी, कन्हैयालाल साहू, कामता प्रसाद, मुकेश साहू, नरेश महतो सचिव ग्राम पंचायत जामगांव आर, P.O डलीमलता, नीलमणि चंदेल, नरेश साहू,उमाशंकर देवांगन, कौलिश्या महलवार, सुनीता साहू, अनिता साहू, उज्ज्वल केला, मेघनाथ सागरवंसी, अभिषेक सेन बुथ अध्यक्ष भाजपा नवागांव, संजू साहू लोकगायक, दानू गजपाल संचालक, मीनाक्षी साहू लोकगायिका सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।