करन साहू, उतई 25 जुलाई : दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित ने क्षेत्रवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं और लोगों के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की. विधायक ललित चंद्राकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ‘देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय श्रावण मास और श्रावण मास के प्रथम सोमवार की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो. हर हर महादेव।
साल का सबसे पवित्र महीना और भगवान शिव के समर्पित सावन माह की सोमवार 22 जुलाई से शुरूआत हो गया है. ये महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस दौरान भगवान शिव के भक्त कड़ी तपस्या और जप-तप करते हैं ताकि उनकी मनोकामनाएं पूरी हो सकें. विधायक ने प्रदेश के समस्त शिव भक्तों व श्रद्धालुओं को भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा” की हार्दिक शुभकामनाएं! देवाधिदेव महादेव जी आप सभी को स्वस्थ रखें, आरोग्यता प्रदान करें एवं सुख, समृद्धि, संपन्नता का आशीर्वाद दें।