शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती

(संतोष देवांगन) पाटन : शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान और राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाया गया। माँ सरस्वती व बाबा साहब की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

उद्बोधन की कड़ी में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडावी ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों और भारतीय सविधान की निर्माण में दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने भारतीय सविंधान की प्रस्तावना का वाचन कराया और इसके महत्व क़ो बतलाया। जिसके बाद बाबा साहेब क़ो नमन करते हुए अधिकारों की रक्षा के लिए किये गए कार्यों से छात्र छात्राओं क़ो अवगत कराया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

इसके साथ ही समाज में व्यापत कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चलाकर संगठन बनाकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जो समाजिक सुधार कार्य किये है उनको आदर्श मानते हुए विद्यार्थियों क़ो आत्मसात करने की बात कही। महान समाज सुधारक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए राजनीती विभाग और छात्र-छात्राओं क़ो बधाई एवं शुभकामनायें दिया।

एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान के छात्र आकाश भट्ट ने डॉ अम्बेडकर की जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओ क़ो बिंदुवार बतलाया। वहीं इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे अतिथि व्याख्याता चंद्रशेखर देवांगन ने जाति व्यवस्था से उत्पन्न समस्याओं के समाधान में और भारतीय सविधान निर्माण और समाजिक समानता के लिए डॉ. अम्बेडकर के योगदान क़ो विस्तार से बताया। रा.से.यों. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस के भारती ने कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा और समस्त छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कु. किरण बंछोर जनभागीदारी प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राये उपस्थित थे।

विज्ञापन 

सरपंच रवि सिंगौर ने किया अनोखा पहल, जन्मदिन पर पोषण आहार वितरण कर बच्चो के साथ किया भोजन

(संतोष देवांगन) अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच व भाजपा महामंत्री रवि सिंगौर ने अपने जन्मदिन...

कुम्हली मे पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन, कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर एक कदम

(संतोष देवांगन) पाटन : सम्पूर्ण भारत को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के पोषण पखवाड़ा का सातवां चरण अभियान के रूप मे चलाया जा रहा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है