(संतोष देवांगन) रानीतराई : दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के सभापति श्रीमती कल्पना नारद साहू ने प्रदेश सहित समस्त क्षेत्र वासियों को नवा बछर अक्ति तिहार एवं पुतरा-पुतरी बिहाव के बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्रीमती कल्पना साहू ने भगवान परशुराम से सुख समृद्धि की कामना की है। जिसके साथ ही श्रीमती कल्पना साहू ने किसान समृद्ध, सबल और उन्नत बनने के लिए भी कामना की है।