रानीतराई 12 फरवरी : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा अधिकृत श्रीमती कल्पना नारद साहू जनसंपर्क कर लगातार लोगों के बीच पहुंच रही है। और मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन पर मोहर लगाने की अपील कर रही है।
श्रीमती कल्पना नारद साहू लोगों को जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के योजना का सीधा फायदा दिलाने वाली है।
आज श्रीमती कल्पना नारद साहू झाड़मोखली, रेंगाकठेरा, डिडगा, रानीतराई असोगा, खपरी चूलगहन में करेंगे कला जत्था के साथ जनसंपर्क आम मतदाताओं से लेंगी विजय श्री का आशीर्वाद।