गुफा के रूप में सजा देवी पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, रामायण की झांकी देख भाव-विभोर हुए दर्शक….
डीघारी (पाटन विधानसभा): ग्राम पंचायत औसर/डीघारी में उदय युवा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी परंपरागत रूप से गुफा के रूप में सजा हुआ देवी पंडाल तैयार किया गया है, जो इस बार पाटन विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। वर्षों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार की झांकी में धार्मिक आस्था और कला का अद्भुत संगम देखने को मिला।
वहीं पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें रामायण के प्रमुख प्रसंगों, जैसे सीता स्वयंवर, भगवान गणेश, गौरा-गौरी, एवं अन्य देवी-देवताओं के दृश्य बेहद जीवंत झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किए गए हैं। पंडाल में प्रवेश करते ही श्रद्धालु यह महसूस करते हैं कि वे किसी पौराणिक गाथा में प्रवेश कर रहे हैं।
समारोह के उद्घाटन अवसर पर नारद साहू (सभापति प्रतिनिधि, जिला पंचायत दुर्ग) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ भास्कर वर्मा (जनपद सदस्य, पाटन), प्रियालता महिपाल (सरपंच, ग्राम पंचायत डीघारी/औसर), तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
इस अवसर पर निर्मल जैन, लुभम बछोर, पुष्पेंद्र बछोर, मनीष साहू, द्वारिका सेन, चन्द्रहास, गणेश देशमुख, बसंत साहू, पुयुष, मनोज, ढाकेश्वर, मीना यादव, विकास ठाकुर, एकांत साहू, कुंदन साहू, विपिन बंछोर, डोमेन सेन, विपिन देशमुख, अंकेश महिपाल, भूपेस निर्मलकर,पूनेंद्र सिन्हा, लाकेश्वर धीवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं स्थानीय लोगों और आगंतुकों ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह पंडाल केवल आस्था का नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभा और परंपरा का जीवंत उदाहरण है।