अरसनारा में विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी 06 फरवरी को

पाटन: पशुधन विकास विभाग दुर्ग द्वारा विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में 06 फरवरी 2024, दिन मंगलवार को सुबह 08 बजे से आयोजित है, जिसमें ग्राम के आलावा क्षेत्र के आसपास ग्राम के पशुपालक अपने पशुओं को लेकर आवेंगे। इस पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में उन्नत नस्ल के दुधारू गाय एवं भैंस के आलावा बैल -जोड़ी, भैंसा-जोड़ी, बछड़ा, बछिया, बकरा – बकरी, मुर्गा – मुर्गी एवं अन्य उन्नत नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी में पशुपालक अपने पशुओं को लेकर आवेंगे। उक्त प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पशुओं को पशुधन विभाग दुर्ग की चिकित्स्कों द्वारा चयन कर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रदर्शनी में लाए गये सभी पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

पशु पालकों का पंजीयन समय सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पशु चिकित्सकों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान किया जायेगा। पशुओं को होने वाले बीमारियों की पहचान, रोकथाम व इलाज के विषय की जानकारी के आलावा पशु पोषण एवं प्रबंधन के संबंध मे व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता श्री खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्य मंडल पाटन की उपस्थिति मे सम्पन्न होगा। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत, उद्बोधन एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत अरसनारा सरपंच हरिशंकर साहू ने समस्त पशुपालकों से निवेदन है कि अपने उन्नत नस्ल के पशुओं को अधिक से अधिक संख्या में लाकर कार्यक्रम को सफल बनावें।

विज्ञापन 

जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं/ केंद्रीय अध्यक्ष

पाटन 26 दिसंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 79 वां राज अधिवेशन कार्यक्रम दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई मे आयोजित...

प्रदेश के महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 07 जनवरी को रायपुर में 

रायपुर 26 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है