किसानों ने धान बीज और डीएपी खाद के लिए की मांग, प्राधिकृत अधिकारियों ने सासंद विजय बघेल, कलेक्टर एवं डीएमओ को सौंपा ज्ञापन

(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेलूद, जामगांव आर, रानितराई एवं पाटन शाखा के सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारीयों ने किसानों के मांग के अनुरूप डीएपी खाद एवं धान बिज की मांग हेतू दुर्ग सासंद विजय बघेल, जिला कलेक्टर एवं डीएमओ को ज्ञापन सौंपा ।

सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के जामगांव (आर)ब्रांच एवं सेलूद ब्रांच से सम्बद्ध समस्त सेवा सहकारी समितियों में मांग के अनुरूप खरीफ सीजन हेतु डीएपी खाद का भंडारा नहीं हुआ है। खरीफ धान बोनी सीजन काफी नजदीक है, और धान बोनी के समय डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है। किसानों के द्वारा समिति में प्रतिदिन डीएपी खाद हेतु मांग बढ़ती जा रही है।

 फेसबुक से जुड़े 

समितियों में डीएपी खाद न होने के कारण किसानों को मजबूरन निजी दुकानदार से अधिक दाम पर डीएपी खाद खरीदना पड़ रहा है। इससे समितियों को व्यवसाय में काफी नुकसान हो रहा है, और किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है।

इस मौके पर भगवान सिंह चंद्रकार, तेजेन्द्र पिपरिहा,पारखत सिंह साहू, रूपसिंह सिंहा ,संजय चंद्रकार, विनोद ठाकुर, बुद्धदेव चंद्रकार,बलभद्र वर्मा राजू, संतोष घिरवानी, बेनीराम साहू, योगेश्वर साहू,दानी राम वर्मा, राजेश बंछोर, उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

सेवा सहकारी समिति झीट में मनाया विदाई समारोह

झीट : सेवा सहकारी समिति झीट के सहायक समिति प्रबंधक शत्रुघन हिरवानी एवं चौकीदार कुलंजन साहू के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन...

Operation Sindoor की जबरदस्त सफलता पर कुम्हली मे निकली “तिरंगा यात्रा”

जामगांव-आर-पाटन : भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध चलाई गई "आपरेशन सिंदूर" की जबरदस्त सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान मे गांव गांव गली...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है