(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेलूद, जामगांव आर, रानितराई एवं पाटन शाखा के सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारीयों ने किसानों के मांग के अनुरूप डीएपी खाद एवं धान बिज की मांग हेतू दुर्ग सासंद विजय बघेल, जिला कलेक्टर एवं डीएमओ को ज्ञापन सौंपा ।
सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के जामगांव (आर)ब्रांच एवं सेलूद ब्रांच से सम्बद्ध समस्त सेवा सहकारी समितियों में मांग के अनुरूप खरीफ सीजन हेतु डीएपी खाद का भंडारा नहीं हुआ है। खरीफ धान बोनी सीजन काफी नजदीक है, और धान बोनी के समय डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है। किसानों के द्वारा समिति में प्रतिदिन डीएपी खाद हेतु मांग बढ़ती जा रही है।
समितियों में डीएपी खाद न होने के कारण किसानों को मजबूरन निजी दुकानदार से अधिक दाम पर डीएपी खाद खरीदना पड़ रहा है। इससे समितियों को व्यवसाय में काफी नुकसान हो रहा है, और किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर भगवान सिंह चंद्रकार, तेजेन्द्र पिपरिहा,पारखत सिंह साहू, रूपसिंह सिंहा ,संजय चंद्रकार, विनोद ठाकुर, बुद्धदेव चंद्रकार,बलभद्र वर्मा राजू, संतोष घिरवानी, बेनीराम साहू, योगेश्वर साहू,दानी राम वर्मा, राजेश बंछोर, उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े :- सभापति प्रणव शर्मा ने सुशासन तिहार ‘झीट’ में प्रमुखता से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की
- यह भी पढ़े :- CG BREAKING : मकान में महिला चला रही थी देह व्यापार, पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कहां का है मामला ?
- यह भी पढ़े : – बारातियों से भरी बस गहरी खाई में पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार, 3 की मौत, कई घायल
- यह भी पढ़े :- CG Board Second Exam 2025 : छात्रों को एक और मौका, 20 मई से शुरू होंगे आवेदन, श्रेणी सुधार, पूरक या अनुत्तीर्ण (फेल) छात्र इस द्वितीय परीक्षा के लिए कर सकते है आवेदन ! जानिए सभी जरूरी जानकारी
- यह भी पढ़े :- रायपुर-अभनपुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर हुई युवक की दर्दनाक मौत
- यह भी पढ़े :- 31 मई को बेलटुकरी में होने वाला समाधान शिविर अब कौंदकेरा में होगा