नगरपालिका परिषद अमलेश्वर के वार्ड क्रमांक 7 श्री छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद खुबीराज सोनकर द्वारा घोषणा किया था कि अपने वार्ड में कन्या विवाह पर कन्या दान हेतु 5000/- सहायता राशि नगद देने का जिसे आज से अपने वार्ड के सिरपाल यादव की सुपुत्री के विवाह पर दान कर शुभारंभ किया गया। मौके पर वार्ड के नागरिक सतानंद सोनकर, कुलेश्वर सोनकर , सागर सोनकर , लक्ष्मीनारायण सोनकर, राहुल सोनकर, अजय निषाद राकेश यादव, सिरपाल यादव, अन्य वार्डवासियों की उपस्थिति रही।
वार्ड पार्षद खुबीराज सोनकर का कहना है कि मैंने जो पहल शुरूआत किया है जिसमें गरीब परिवार को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके आजकल की शादी में बहुतायत खर्च हो जाते हैं ऐसे में कुछ थोड़ा बहुत सहयोग की भाव से हमर वार्ड हमर परिवार के तहत मैंने कन्या दान सहायता राशि योजना अपने वार्ड में शुभारंभ किया।