एक दिन भौरा, बाटी, एक दिन बोरे बासी बाकी दिन भ्रष्टाचार की राशि खा रहे है कांग्रेसी – हर्षा लोकमणी चंद्राकर

लोकमनी चंद्राकर, पाटन : भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा चन्द्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओ के साथ रोज खेल रहे है, छत्तीसगढ़ीयो के नाम पर रोज राजनीति कर रहे है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खेलकूद, खानपान हर एक पहलू को केवल राजनीति करने का जरिया बना लिए है, साल के 365 दिन में एक दिन भौरा बाटी, एक दिन उलानबाटी, एक दिन बोरे बासी बाकी दिन भ्रष्टाचार की राशि खा रहे है कांग्रेसी।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

श्रीमती चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की साढ़े चार साल की कार्यकाल को पूरी तरह से असफल करार दिया है। जल जीवन मिशन केंद्र सरकार का एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में 2024 तक नल का पानी उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2019 इस स्कीम को शुरू किया गया था।

 फेसबुक से जुड़े 

आज छत्तीसगढ़ सरकार इसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बना चुकी है ऐसा कोई गांव नही है जंहा से भ्रष्टाचार की शिकायत नही आ रही है निम्न स्तर की टंकी निर्माण निम्न स्तर की पाईप डालना, पाइप लाइन भी जमीन से तीन फीट अंदर के बजाय लगभग एक फिट में डालना, कई जगहों पर मरम्मत के नाम पर पुराने टंकी में केवल रंगाई पोताई कर करोड़ो रु डकार गए। पाटन विधानसभा में सड़कों की जाल बिछाया जा रहा है ऐसी कोई सड़क नही है जिसमे भ्रष्टाचार नही हुआ हो, ऐसी कोई सड़क नही जो अवैध मुरम, अवैध गिट्टी, एव अवैध रेत से न बनी हो।

ऐसी कोई सड़क नही जिसको चार महीने के अंदर मरम्मत न करनी पड़ी हो, पूरे क्षेत्र के हर गांव जहा से मुरम निकलता है बिना लीज की मुरम खदान संचालित करवाये। और रॉयल्टी के रूप में लाखों रुपये पंचायत को मिलता ठेकेदार डकार गए। पाटन क्षेत्र की जीवन दायिनी खारुन नदी की सीना चीर कर रोज सैकड़ो ट्रक एव ट्रेक्टर से अवैध रूप से रेत निकाला जा रहा है शिकायत होती है पर कार्यवाही नही होती, अधिकारी अपने को असहाय से महसूस कर रहे है।

श्रीमती चंद्राकर ने आगे कहा कि राज्य मे सभी तरह के भ्र्ष्टाचार जारी है शासन एवं सीएम के खास अधिकारी जाँच के दायरे मे आकर जेल की हवा खा रहे है सभी अपनी असफलता को छुपाने दिखावटी छतीसगढ़िया के स्वांग रच लोगो को भ्रमित कर रहे है छतीसगढ़ की परम्परा है वह सदियों पुरानी है उसके नाम पर अपने खो रहे जनाधार को बचाने का प्रयास ही कर रहे है जो छत्तीसगढ़ वासियो के साथ छल है। जनता इस सरकार के दोगलेपन से परेशान हो चुकी है आने वाले चुनाव में जनता इसकी जवाब देगी।

विज्ञापन 

   

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर केन्द्रित कार्यशाला संपन्न

रानीतराई 20 सितंबर :  स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई, जिला दुर्ग में "ट्रांसजेंडर के अधिकार और पहचान" पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ....

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है