शोक संदेश: पाटन निवासी श्री दशरथ पटेल का आज प्रातः निधन, अंतिम संस्कार कार्यक्रम 11 बजे

पटेल समाज पाटन राज के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल के चचेरे भाई श्री दशरथ पटेल का निधन

पाटन : अत्यंत दुःख के साथ यह सूचना दी जा रही है कि पटेल समाज पाटन राज के प्रतिष्ठित सदस्य श्री दशरथ पटेल, जिनका निवास ग्राम पाटन में था, आज प्रातः काल स्वर्ग सिधार गए। वे स्व. श्री आनंद राम पटेल के सुपुत्र थे और अपने परिवार के साथ समाज में एक सम्मानित स्थान रखते थे।

 फेसबुक से जुड़े 
स्व. श्री दशरथ पटेल
स्व. श्री दशरथ पटेल जी….

श्री दशरथ पटेल निक्की (नीरज) पटेल के पिता थे, साथ ही पटेल समाज पाटन राज के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण पटेल के चचेरे भाई भी थे। उनके निधन से पटेल समाज पाटन राज के समस्त सदस्य शोकग्रस्त हैं।

उनकी अंत्येष्टि प्रक्रिया आज प्रातः 11 बजे पाटन के मुक्तिधाम में आयोजित की जाएगी। परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि यदि किसी तक यह सूचना व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंची हो, तो इसे सूचना मानकर अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्व. श्री दशरथ पटेल की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें। निवेदक लक्ष्मी नारायण पटेल अध्यक्ष, पटेल समाज पाटन राज।

18 साल बाद पाटन में लौटी मीनाबजार की रौनक, योगेश निक्की भाले की पहल लाई रंग

* मीनाबजार से गुलजार हुआ पाटन, महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़... * अध्यक्ष की अभिनव सोच से पाटन में फिर सजा मीनाबजार, चारों ओर...

पाटन में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ

* नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने किया पाटन नगर में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ... * 6 जनवरी को पाटन रेस्ट हाउस के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है