सोशल मीडिया पर भड़काऊ व मानहानिकारक वीडियो के खिलाफ थाना पाटन में शिकायत…
पाटन। सोशल मीडिया पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल के विरुद्ध प्रसारित एक आपत्तिजनक एवं मानहानिकारक वीडियो को लेकर थाना पाटन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत में बताया गया है कि फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाजपा से जुड़े कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा एक भ्रामक एवं दुर्भावनापूर्ण वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें श्री भूपेश बघेल को “भूपेश डकैत” जैसे आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित करते हुए उनकी तुलना एक पाकिस्तानी किरदार से की गई है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह वीडियो न केवल मानहानि और चरित्र हनन की श्रेणी में आता है, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने एवं जनभावनाओं को भड़काने वाला है। इससे कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक शांति भंग होने की आशंका भी बनी हुई है।
थाना प्रभारी से मांग की गई है कि आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामले का संज्ञान लेते हुए दोषी सोशल मीडिया अकाउंट्स के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, आपत्तिजनक वीडियो को तत्काल हटवाया जाए तथा संबंधित अकाउंट्स को सस्पेंड कराया जाए।



