अमलेश्वर 09 नवंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में इन दिनों शासकीय जमीनों को लेकर के तहसीलदार ,एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की तैयारी नगर वासियों के द्वारा की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक प्रतिनिधि मंडल इसका रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। बताते हैं कि रसूखदारों के द्वारा बड़े-बड़े शासकीय जमीन पर कब्जा कर बैठे हुए हैं। कहीं-कहीं पर तार फेंसिंग का घेरा किया जा रहा है। तो कहीं पर फ्री कास्ट के द्वारा बाउंड्री वॉल किया जा रहा है। जिसका पटवारी के द्वारा चिन्हांकित कर सीमांकन कराया जाएगा।अमलेश्वर नगर के विकास कार्य करने के लिए नगर पालिका को चिन्हांकित जगह नहीं मिल पा रही है। वहीं अवैध कब्जाधारियों के द्वारा कई शासकीय की भूमि पर कब्जा जमाए हुए बैठे हैं। जिस पर राजस्व विभाग भी चुप्पी साधे हुए हैं।
अमलेश्वर में मेन चौक से लेकर के महादेव घाट तक कई शासकीय भूमियों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिस पर बड़ी कार्यवाही की मांग नगर वासी कर रहे हैं। इधर खड़मुड़ा रोड पर भी शासकीय भूमि पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है। जिस पर कार्यवाही करने के लिए तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपने की तैयारी नगर वासियों के द्वारा की जा रही है।