शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन
अमलेश्वर: विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के तहत जतमई घाटारानी ले जाया गया। यह भ्रमण कार्यक्रम युवा सरपंच एवं एसएमडीसी अध्यक्ष रवि सिंगौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने जतमई मंदिर परिसर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और स्थानीय संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं सामूहिक जिम्मेदारी का महत्व समझाया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रवि सिंगौर ने कहा कि “शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और मनोरंजन भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना और व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने में मददगार होते हैं।
विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को यादगार अनुभव बताते हुए कहा कि कक्षा से बाहर सीखने का यह अवसर उनके लिए प्रेरणादायक रहा। इस भ्रमण में सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, तुलाराम सिंगौर पंच, कामता सिंगौर और सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक गण भी शामिल थे।



