शिक्षक पर जानलेवा हमला, छग सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की कड़ी निंदा

बी.एल.ओ.ड्यूटी कर रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की कड़ी निंदा…

पाटन:  भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में बी.एल.ओ.ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षक श्री रूपेश जोशी पर गाली गलौज करते ईट से हुए जानलेवा हमले की घटना ने शिक्षकों में आक्रोश पैदा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक पर उस समय हमला किया गया जब वह अपने कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे।

 फेसबुक से जुड़े 

घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने इस कृत्य की तीव्र निंदा की है। फेडरेशन ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करते हैं और उन पर इस प्रकार के हमले बिल्कुल अस्वीकार्य हैं।

संगठन ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और सरकार से शिक्षकों के जानमाल के सुरक्षा के साथ बीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पाटन चेतन सिंह परिहार,जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार देवांगन, ब्लॉक सचिव पाटन राजकुमार बघेल, उपाध्यक्ष खेलावन सिंह कुर्रे व टेकेश्वर प्रसाद यदु,बुधारू राम निषाद,राजकुमार गुप्ता, देवनारायण बघेल, झम्मन सिंह, अंकेश महिपाल, दानेश्वर प्रसाद वर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा,सुनील बघेल,चन्द्रशेखर साहू,,यादराम साहू,कामता प्रसाद धनकर, कमलेश कुमार साहू, टेकराम चंद्राकर, किशोर कुर्रे, चिंताराम भारतद्वज, खिलेश कुमार साहू,ज्ञानेश्वर द्विवेदी,वरुण निषाद,पुरुषोत्तम ठाकुर,शेषनारायण निषाद,टेकराम साहू, महाबीर निषाद, महिला प्रकोष्ठ पाटन,अध्यक्ष श्रीमती रचना वर्मा सचिव श्रीमती मनीषा गौतम, श्रीमती हर्षलता साहू, श्रीमती शशिकला कुर्रे आदि ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

18 साल बाद पाटन में लौटी मीनाबजार की रौनक, योगेश निक्की भाले की पहल लाई रंग

* मीनाबजार से गुलजार हुआ पाटन, महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़... * अध्यक्ष की अभिनव सोच से पाटन में फिर सजा मीनाबजार, चारों ओर...

पाटन में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ

* नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने किया पाटन नगर में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ... * 6 जनवरी को पाटन रेस्ट हाउस के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है