ग्राम गभरा में भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर को, मुख्य अतिथि होंगे जनपद सदस्य प्रणव शर्मा
पाटन (दुर्ग): 25 सितंबर।नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर तहसील पाटन के ग्राम गभरा (करगा) में “नव जागरण दुर्गा उत्सव समिति” तथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दिनांक 27 सितंबर 2025, शनिवार को एक दिवसीय भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा।
वहीं इस सांस्कृतिक आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे श्री प्रणव शर्मा, जनपद सदस्य पाटन एवं सभापति। उनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री कमलेश ठाकुर (सरपंच, ग्राम पंचायत करगा-गभरा), श्री अंकित आदिल (उपसरपंच), रूपेश चन्द्राकर (पूर्व सरपंच), मेहत्तर वर्मा (सांसद प्रतिनिधि) एवं रमेश कुर्रे (विधायक प्रतिनिधि) शिरकत करेंगे।
वहीं इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया है, पहला सामूहिक एवं दूसरा एकल/युगल। साथ ही विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे । जिसमें सामूहिक डांस के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार ₹5000, द्वितीय ₹3000, तृतीय ₹2000, चतुर्थ ₹1000 रूपये प्रदान किया जाएगा। वहीं एकल/युगल डांस के विजेताओं को प्रथम ₹3000, द्वितीय ₹2000, तृतीय ₹1000, चतुर्थ ₹750 रुपए प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को नामांकन शुल्क जमा कर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन के लिए आयोजक समिति के संपर्क सूत्र – 📞 8966850391, 8463853067 – पर संपर्क किया जा सकता है।
बतादें कि ग्राम गभरा की यह सांस्कृतिक संध्या न केवल प्रतिभागियों के लिए एक मंच होगी, बल्कि स्थानीय जनसमुदाय के लिए भी मनोरंजन व उत्साह का केंद्र बनेगी। आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों के सम्मिलित होने की संभावना है।