पाटन : पाटन से दुर्ग रोड इन दिनों खूनी सड़क के नाम से जाना जा रहा है लोगों का कहना है कि सरकार ने यह सड़क चौड़ा किया लोगों की सुविधा के और आवागमन सुलभ देखें लोगों लोग अनियंत्रित वाहन चलाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं उक्त मार्ग लोगों की जान लेना शुरू कर दी है।
आपको बता दें यातायात व्यवस्था को सरल बनाने के उद्देश्य से सड़क का चौड़ीकरण किया गया लेकिन यहां दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन चालक अपने आप को भी नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं तो भला वाहन को क्या नियंत्रित कर पाएंगे।
आए दिन सड़क में हर दिन छोटी बड़ी घटनाएं रोज घट रही है कभी कोई मोटरसाइकिल की घटना स्थल पर मौत हो रही है तो कभी चार पहिया वाहन चालक की घटनास्थल पर मौत. या फिर और कोई बड़ी घटना घट रही है अभी 2 दिन पहले दो युवक की दर्दनाक मौत सरदार पेटल पंप के पास में हुई थी। और आज 11जून को सुबह एक कार सरदार पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बनी नाली में जा घुसी जिससे कार चालक को चोटे आई है जिसका इलाज हॉस्पिटल में जारी है।