भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले को जन आशीर्वाद यात्रा में मिल रहा है भारी समर्थन, कमल खिलाएंगे, पाटन को संवारेंगे की गूंज
नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है। नगर पंचायत पाटन के लोकप्रिय अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर इंदिरा नगर पाटन में जनसम्पर्क यात्रा की शुरुआत भाजपा पदाधिकारी, प्रत्याशी कार्यकर्ताओं व नागरिकों के साथ जनसम्पर्क कर देवतुल्य जनता से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले वार्ड क्रमांक 1, 2 और 4 के पार्षद प्रत्याशी चंद्रप्रकाश देवांगन, जीतेन्द्र निर्मलकर एवं नेहा बाबा वर्मा के साथ पुरे तीनो वार्ड का भ्रमण कर आशीर्वाद मांगते हुए विकसित पाटन के संकल्प को पूरा करने के लिए विकास का कमल खिलाने का आह्वान किया। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में भाजपा का हर वादा आज पूरा हो रहा है जिसका लाभ सबको मिल रहा है। हम सब मिलकर पाटन के विकास को गति देंगे।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता साथी एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।