ग्राम पंचायत सांकरा में लाखों रुपए के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन भाजपा नेता संजय बघेल हुए शामिल…
अमलेश्वर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा में लोधी समाज सामुदायिक भवन में बाउंड्री वाल और निषाद समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। जहां कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय बघेल ,जिला पंचायत सभापति श्रीमती नीलम राजेश, जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर,जनपद सदस्य सीता निषाद सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, राजेश चंद्राकर के गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।
*एबीस कंपनी के मुर्गी लीद खाद गोदाम के खिलाफ ग्रामीण उतरे सड़क पर*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल के छोटे भाई संजय बघेल ने कहा कि आने वाले पांच साल में पाटन क्षेत्र में विकास की एक बड़ी सौगात मिलने वाली है लगातार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में विकास की एक नई रूपेखा तैयार की जा रही है। लगातार पाटन विधान सभा में विकास कार्य किया जा रहा है।
*सभापति खेमलाल देशलहरे ने दिया पाटन जनपद पंचायत के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को जवाब, किया खंडन*
*सट्टा पट्टी वालो पर सुपेला पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, कुल 08 आरोपी गिरफ्तार*
इस अवसर सांकरा सरपंच रवि सिंगौर,उप सरपंच राम शरण बंधे पूर्व सरपंच यशवंत जांगड़े, झीट सरपंच राजू साहू,भाजपा नेता अजीत ठाकुर,पंच गण, संजय सिंगौर, तुलाराम सिंगौर, महेंद्र पारधी, दीपक सिंगौर, ईश्वरी सिंगौर,कविता सिंगौर, शुभम जांगड़े, चंदन सिंगौर सहित कामता सिंगौर,गोलू सिंगौर, वरुण सिंगौर,बिरसिंह सिंगौर, शिव कुमार सिंगौर, संतोष सिंगौर, मेहतर सिंगौर, बल्ला सिंगौर, नारद सिंगौर, नंदू सिंगौर, बसंत सिंगौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।