रानीतराई: विकास खंड पाटन अंतर्गत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई आज 27 जनवरी को वार्षिक उत्सव का आयोजन शाला परिवार के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्य अर्पण द्वीप प्रज्वलित कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,ग्राम पंचायत के युवा सरपंच निर्मल जैन सहित युवा नेता धनराज साहू, वरिष्ट नागरिक इतवारी राम साहू, युवा नेता भुनेश्वर विश्वकर्मा ने किया। वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य गीत संगीत की प्रस्तुति दी। विद्यालय में उत्कृष्ट अंक लेकर प्रथम आने वाले छात्राओं को सरपंच निर्मल जैन के माता श्री के स्मरण में सम्मान राशि प्रदान उपस्थित अथिथियो के द्वारा दिया गया। एवं संस्था के द्वारा प्रगति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि भूपेश सरकार के राज में कही कुछ विकास में कमी नहीं हुआ लगातार क्षेत्र में विकास की गंगा कांग्रेस सरकार में हुआ है अब चूंकि सरकार बदल गई है और अब हम सब मिलकर काम करेंगे और विकास में कोई कमी नहीं होगी ऐसा आशा है।
कार्यक्रम को सरपंच निर्मल जैन ने भी संबोधित किया उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव बच्चों के प्रतिभा को निखारने का शुभ अवसर है पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गीत गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास होता है।
मौके पर प्राचार्य राकेश ठाकुर, शिक्षक ललित ठाकुर ,लीना बंछोर, संध्या वर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी संगीता चंद्राकार सहित अन्य स्टाप गण और संस्था के छात्रा शालानायिका सहित अन्य प्रतिनिधि और छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित रही।