पाटन : दुर्ग जिला के पाटन विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने और उसमे विजय प्राप्त करने अपना सेना और सेनापति तैयार कर लिया है। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा में आम आदमी पार्टी के द्वारा सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसमें 1 विधानसभा में 5 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए दूसरे चरण में एक विधानसभा में 30 सर्कल इंचार्ज नियुक्ति की गई और अब तीसरे चरण में ग्राम कमेटी जिसमें हर गांव में एक ग्राम अध्यक्ष और बूथ इंचार्ज और उनके आठ सहयोगी करके 10 सदस्यई टीम बनाया गया। …शेष 👇👇नीचे..
वही जो ग्राम कमेटी गठन का कार्यक्रम चल रहा था वह पूरे गांव वार्ड में संपूर्ण कर लिया गया है. हर एक (144 गांव) गांव हर एक वार्ड (39 वार्ड)में 10 _ 10 लोगों की कमेटी तैयार की गई अब इसके आगे पार्टी जो भी टास्क देगी उसे भी हम समय रहते पूर्ण करेंगे और अब हम आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं यह जानकारी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ‘जामगांव-आर’ के अजय चंद्राकर द्वारा दी गई।