रानीतराई में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ – छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को संजोने का संकल्
रानीतराई। दक्षिणमुखी कीड़ा मंडल एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में एक दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमानजी महाराज एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन) के प्रतिनिधि एवं पूर्व ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और खेल हमारी धरोहर हैं, इन्हें संजोकर रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भूपेश बघेल की सरकार ने परंपरा, आस्था, संस्कृति, खानपान और खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किए थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा – “कबड्डी दिमाग और धैर्य का खेल है, इसमें खेल भावना को सर्वोपरि रखना चाहिए।”
विशेष अतिथि रूपेंद्र शुक्ला (महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, सरपंच जामगांव आर) ने कहा कि आज प्रदेश की स्थिति विकट है, विकास कार्य ठप हैं, लेकिन हमारी धरोहर को बचाने और खेलों को जीवंत बनाए रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
इस अवसर पर रश्मि भेदप्रकाश वर्मा, सत्यनारायण टिकरिहा, भविष्य जैन, राजा ठाकुर, पी.आर. विनायक, मल्लू कश्यप, केदार वर्मा, सुमीत विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, खिलाड़ी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।