* कुवार नवरात्रि पर कौही (रानीतराई) में जंवारा ज्योति प्रज्वलन का भव्य आयोजन…
* पारंपरिक आस्था के साथ तरार परिवार करेगा पंचमी श्रृंगार व अष्टमी हवन
* पूर्वजों के आशीर्वाद और मां शक्ति की कृपा से तरार परिवार ने किया भव्य आयोजन…
दुर्ग : ग्राम कौही(रानीतराई) निवासी बिसाहू राम देवांगन तरार परिवार द्वारा इस वर्ष पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ कुवार नवरात्रि पर्व पर मां कुलदेवी परमेश्वरी की असीम कृपा से “जोत जंवारा ज्योति प्रज्वलन” का भव्य आयोजन किया है।
इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत 22 सितंबर 2025, सोमवार को आश्विन शुक्ल प्रतिपदा के दिन जंवारा स्थापना व ज्योति प्रज्वलन कर किया गया ।
आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर (शनिवार) को पंचमी श्रृंगार, 30 सितंबर (मंगलवार) को अष्टमी हवन और 01 अक्टूबर (बुधवार) को जंवारा विसर्जन का कार्य संपन्न होगा।
तरार परिवार की ओर से बिसाहू राम देवांगन एवं परिवार ने सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन किया है। साथ ही तरार परिवार के वरिष्ठ सदस्य किशनलाल, गोकुलराम, संजय कुमार, कृष्ण कुमार, तामेश्वर, धनेश्वर प्रसाद, भेमन, बैसाखू राम तथा उनके परिजन इस आयोजन की अगुवाई कर रहे हैं।
तरार परिवार ने सभी ने इस भक्तिमय आयोजन को सफल बनाने गांव के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे सपरिवार पधारकर जवारा दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त करें ।



