पाटन 21 मार्च : छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत हुए पाटन विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूही के पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर आपको बता दे श्री सिंगौर के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनने से समाज के युवा को एक नई दिशा मिलेगी और समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।
श्री सिंगौर के नियुक्ति पर घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष,डॉ घनश्याम कौशिक प्रदेश महामंत्री, जीवन कौशिक प्रदेश संगठन मंत्री, विष्णु लोधी प्रदेश कोषाध्यक्ष,विमल पटेल प्रदेश अंकेक्षण जिला अध्यक्ष गण जिला अध्यक्ष गण बनऊं वर्मा दुर्ग, जयप्रकाश कौशिक कवर्धा, उत्तम जंघेल राजनंदगांव, जगदीश प्रसाद वर्मा मुंगेली, जमुना प्रसाद वर्मा बिलासपुर, गोवेंद्र पटेल बेमेतरा, अधीन जंघेल रायपुर, ढालू राम वर्मा अध्यक्ष धमधा सर्किल, सुरेश सिंगौर,रवि सिंगौर सहित लोधी समाज के अन्य पदाधिकारी सहित राजनीतिक मित्रों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य कि कमाना की है। उक्त जानकारी लोधी समाज के युवा नेता रवि सिंगौर ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से शेयर की है।




