शिक्षक मोहित शर्मा भाग्य विधाता सम्मान से सम्मानित हुए

भाग्य विधाता सम्मान से सम्मानित शिक्षक मोहित कुमार शर्मा
अम्लेश्वर: त्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा हमारे देश के भाग्य विधाता सम्मान समारोह का आयोजन राज्य स्तरीय किया गया। इसके अंतर्गत मोहित कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँक्टर गिरीश चंदेल जी वाइस चांसलर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, विशिष्ठ अतिथि डाँ.नीता वाजपेयी राज्य संपर्क अधिकारी, प्रांताध्यक्ष भारती किरण शर्मा प्रदेश सचिव संजय शुक्ला रहे।यह सम्मान छात्रों मे सर्वांगीण विकास, क्रियात्मक अनुसंधान, नवाचार, समाजोत्थान, उत्कृष्ट सेवा सामुदायिक सहभागिता के लिए प्रदान किया गया।
श्री शर्मा जी के शैक्षिक शुरुआत एक शिक्षकीय विद्यालय मे सहायक शिक्षक के रूप वर्ष 1993 से प्रारंभ हुआ ।
आप अपने विद्यालय मे शाला संवर्धन के साथ – साथ अच्छे शिक्षा के लिए सदैव प्रयास करते हुए बसाहट के शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन ,ठहराव पर जोर देते रहे ।
सर्व शिक्षा अभियान में प्रारंभ से लेकर लगभग सोलह वर्षों ब्लाक अकादमिक समन्वयक के रूप में कार्य करते हुए डी.ग्रेड मे आने वाले विद्यालयों का शैक्षिक अध्ययन कर जिला मे प्रथम एवं राज्य में तीसरे स्थान पर रहे ।
पाटन विकास खंड के अनेक विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता मे नवाचारी पहल विषय पर क्रियात्मक अनुसंधान कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ बच्चों के शैक्षिक विकास मे पालको को हिस्सा बनाने का प्रयास आपने विविध आयोजन सह शिविर के माध्यम करते रहे हैं ।
अभी अपने विद्यालय में समस्त शिक्षकों के सहयोग से एक अच्छा वातावरण निर्माण करते हुए विद्यालय को प्रिंट रिच वातावरण ,स्मार्ट क्लास रूम ,के परिकल्पना स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज के व्यक्तियों साथ मिलकर विद्यालय के सार्वागीण विकास मे समाज की भूमिका पर समेकित प्रयास करते हुए भाषा सीखने में रचनात्मक पहल के साथ विविध अवसर पर बच्चों के सृजनात्मक विकास पर कार्य करते हुए सामाजिक, सांस्कृतिक विकास पर बल देते आ रहे हैं ।
आप संपूर्ण उत्तर,सतत साक्षरता ,सीखना सिखाना अभियान से लेकर आज तक कुशल प्रशिक्षक के रूप में सेवा देते आ रहे हैं । साथ ही राज्य जिला स्तरीय लेखन कार्यशाला में भी सहभागिता देते आ आ रहें है ।
आप मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञानदीप के साथ जिला युवा पुरस्कार ,सृजन शिक्षक सम्मान, विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सह शिक्षक सम्मान, सीप मानस संस्था द्वारा शिक्षक सम्मान , राज्य स्तरीय तरुभूषण अवार्ड, लाइफ टाइम ,कलाकार सम्मान, उत्कृष्ट रचनाकार सम्मान, वीणापाणि सम्मान ,शिकसा सम्मान,शिक्षक प्रतिभा सम्मान एचीवमेंट अवार्ड के आलावा सैकड़ों संस्था द्वारा शिक्षण, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता के लिए सम्मानित है ।
इस सम्मान के लिए जिला खंड संकुल के अधिकारियों के साथ अनेक शिक्षकों, मित्रों एवं परिजनो ने बधाईयां सह स्नेहिल आशिर्वाद दिए हैं जिसके लिए मोहित कुमार शर्मा सदैव संबलन करते रहने के अपेक्षा सहित सबके प्रति आभार प्रगट करता हूँ ।

विज्ञापन 

नगर पंचायत पाटन द्वारा PMAYS-2.0 के तहत 41 हितग्राहियो को भवन स्वीकृत पत्र वितरण

नगर पंचायत पाटन में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 41 हितग्राहियो को भवन स्वीकृत पत्र वितरित किए पाटन : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी...

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है