मोतीपुर से पाटन जाने वाली रास्ता पर रेत से भरा दो डंपर आपस में टकरा गया है जहां एक ट्रक सामने से क्षतिग्रस्त हो गया है आपको बता दें फोटो देखकर ऐसा लग रहा है की ओवरटेक के चक्कर में एक डंपर दूसरे डंपर से जा टकराया है जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने नहीं आ रही है लेकिन देखने से पता चलता है कि बड़ी दुर्घटना घटी होगी वही परसदा से पाहंदा रोड पर भी 10 चकिया डंपर पलट गया है वहां भी बड़ी घटना की आसंका जताई जा रही है यह दोनों घटना बीती रात्रि की है ऐसा जानकारी सामने आया है।