* जमराव में उज्ज्वला योजना से जली खुशियों की लौ, 39 महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन…
* स्वच्छ ईंधन की ओर एक और कदम, ग्रामीण महिलाओं को मिला धुएं से राहत, जमराव में उज्ज्वला योजना का लाभ…
पाटन: पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत जमराव में शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत 39 पात्र हितग्राहियों को गैस सिलेंडर वितरित किए गए। ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जमराव की सरपंच श्रीमती जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर, उपसरपंच श्री लेखराज निषाद, पंच सुलोचना धनकर, राजबती यादव, गजाधर निषाद, डिलेश्वर साहू सहित ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है। स्वच्छ ईंधन के उपयोग से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिला है।
उन्होंने हितग्राहियों से गैस सिलेंडर का सुरक्षित उपयोग करने, नियमित जांच कराने और आवश्यक सावधानियों का पालन करने की अपील की। गैस सिलेंडर वितरण का कार्य महामाया एचपी गैस एजेंसी, जामगांव (एम) द्वारा सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों ने केंद्र सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।



