बढ़ा टोकन लिमिट, परिवहन भी प्रारम्भ, किसानों ने माना राकेश ठाकुर का आभार

* तालाबन्दी के दबाव के चलते बढ़ाया टोकन लिमिट, परिवहन भी प्रारम्भ, किसानों के कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर का माना आभार…

दुर्ग :  कांग्रेस द्वारा 17 दिसम्बर को जिले में धान खरीदी केंद्रों में टोकन लिमिट बढ़ाने एवं धान की नियमित परिवहन की मांग को लेकर तालाबंदी किये जाने के चेतवानी के बाद 16 दिसम्बर को ही देर शाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर का कलेक्टर दुर्ग से चर्चा सार्थक रहा। कलेक्टर से देर शाम चर्चा के बाद जिले के सभी 102 धान खरीदी केन्द्रों में टोकन लिमिट बढ़ा दिया और कई सोसायटी में धान परिवहन भी प्रारंभ कर दिया।

 फेसबुक से जुड़े 

शासन द्वारा पहले तो 54 उपार्जन केंद्रों की प्रतिदिवस खरीदी लिमिट में वृद्धि की गई और लगातार कांग्रेस द्वारा घोषित तालाबंदी कार्यक्रम को देखते हुवे आंदोलन के एक दिन पूर्व ही शेष 48  उपार्जन केन्द्रों के प्रतिदिवस खरीदी लिमिट में भी वृद्धि कर दी गई है।

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने टोकन लिमिट बढ़ाते ही तालाबंदी कार्यक्रम निरस्त कर दिया और बुधवार को फुंडा, अंडा व रिसामा धान खरीदी केंद्र का दौरा कर किसानों से हाल चाल जाना। इस दौरान उपस्थित किसानों कांग्रेस जिलाध्यक्ष का टोकन लिमिट बढ़ाने एवं परिवहन प्रारम्भ कराने के लिए फूल माला से स्वागत कर आभार व्यक्त किया । किसानों ने कहा कि किसान हित कांग्रेस पार्टी द्वारा धान खरीदी केंद्रों में तालाबंदी की चेतावनी से ही टोकन लिमिट बढ़ पाया है साथ ही धान परिवहन प्रारम्भ हुआ है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान हित मे उनके हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। धान खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। काँग्रेस पार्टी के लगातार दबाव के कारण ही तताबन्दी आंदोलन के एक दिन पूर्व ही टोकन लिमिट बढ़ाया गया है ।

राकेश ठाकुर ने आगे कहा कि हम, सरकार के प्रत्येक जनविरोधी फैसलों के खिलाफ हम लड़ाई लड़ते रहेंगे । इस दौरान किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, आनंद बघेल, बैकुंठ महानंद, पूर्व योगिता चंद्राकर, पीलेश्वर साहू, प्रशांत पाण्डेय, आत्मा पटेल, चांद खान, धनंजय साहू, तीर्थ चंद्राकर , रोशन साहू जी, पोषण साहू, संदीप चंद्राकर, पप्पू साहू , जानकी पटेल , रूखमणि धनकर, चूरामन साहू, कामिन साहू, सेवक साहू , अश्वनी सर्पे, के के चंद्राकर, प्रहलाद चंद्राकर, प्रवीण चंद्राकर, रवि जोशी , जितेंद्र चंद्राकर, दुर्जन ढीमर, आशीष चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

जाने क्या है पूरा मामला?
ज्ञात को की शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के साथ किसान जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात कर किसानों की ओर से बात रखा था। श्री ठाकुर ने किसानों का पक्ष रखते हुवे कहा था कि सबसे बड़ी परेशानी टोकन की है, मगर न तो ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन टोकन मिल रहा है, धान परिवहन न होने से खरीदी केंद्रों में जाम की स्थिति भी निर्मित होने को है।

धान खरीदी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने टोकन लिमिट तत्काल बढ़ाने तथा नियमित रूप से धान उठाव कर परिवहन की मांग किया था और चेतवानी दिया था की मांग पूरा नही हुआ तो 17 दिसम्बर को जिले के सभी 102 धान खरीदी केंद्रों में तालाबन्दी किया जाएगा। जिसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आया और एक दिन पूर्व ही 16 दिसम्बर को सभी धान खरीदी केंद्रों का टोकन लिमिट बढ़ा दिया और धान परिवहन भी प्रारंभ कर दिया।

मोखली में ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर, 108 पंचायतों के आवेदनों का त्वरित निराकरण

* दरबार मोखली में लगा जनसमस्या निवारण शिविर, हितग्राहियों को मिली सामग्री... * शिविर में प्रशासन का संवेदनशील चेहरा, ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई... मोखली...

“दो बूंद जिंदगी की” का संदेश देते हुए सरपंच रवि सिंगौर ने पिलाया पोलियो ड्राफ्

* सांकरा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, सरपंच रवि सिंगौर ने पिलाई बच्चों को दवा... * राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: सरपंच ने बच्चों को...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है