* बेलौदी में कृषक संगोष्ठी व कृषि सूचना केन्द्र का शुभारंभ, किसानों में उत्साह…
बेलौदी, पाटन (दुर्ग), कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा (पाटन) द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम (RAWE & AIA) के अंतर्गत ग्राम बेलौदी में कृषक संगोष्ठी एवं कृषि सूचना केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना, स्थानीय समस्याओं पर वैज्ञानिक समाधान उपलब्ध कराना और युवाओं को ग्रामीण कृषि से सीधे जोड़कर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना रहा।
वहीं इस उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीणजन एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कृषि वैज्ञानिकों ने धान, दलहन, तिलहन तथा सब्जियों की उन्नत किस्मों, कीट एवं रोग प्रबंधन, जल संरक्षण और प्राकृतिक खेती के प्रभावी तरीकों पर प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान कृषि सूचना केन्द्र का शुभारंभ किया गया, जहां किसानों को मौसम पूर्वानुमान, फसल सलाह, बीज उपलब्धता, उर्वरक प्रबंधन तथा कृषि मशीनरी से संबंधित जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा प्राथमिक उपचार व स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज सेवी अजय बघेल, कृषि महाविद्यालय मर्रा से श्री परगनिया जी एवं ग्राम पंचायत बेलौदी के सरपंच श्री हुकुमचंद निषाद सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं और ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।



