ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना
दक्षिण पाटन: ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिन बहनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका की सराहना की गई।
शासन-प्रशासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी से आमजनों तक पहुंचाने और जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए मितानिनों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बेलौदी के सरपंच हुकुमचंद निषाद ने कहा कि मितानिनें ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं और उनकी निरंतर सेवाओं से गांव में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी है।
उन्होंने सभी मितानिन बहनों को उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उप सरपंच ललित कुमार यदु, सचिव चंद्रशेखर यादव, बेलौदी से मितानिन बहन सुनीता वर्मा, चंद्रप्रभा वर्मा, प्रेमलता वर्मा, फूलबाई साहू गाड़ाडीह और खपरी से चित्ररेखा वर्मा, गणेश्वरी वर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



