पाटन: भनसुली निवासी योगेंद्र निर्मल बने नायब तहसीलदार, भाजपाइयों और ग्रामीणों ने दी बधाई

विज्ञापन

दुर्ग-पाटन: पाटन विधानसभा क्षेत्र के भनसुली निवासी योगेंद्र निर्मल जी का CGPSC में 32वां रैंक प्राप्त कर नायब तहसीलदार का दायित्व मिलने पर उनके प्रथम गृह ग्राम भनसुली आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भव्य स्वागत एवं सम्मान कर बधाई दी।

भाजपा प्रदेश मंत्री श्री जितेन्द्र वर्मा जी इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ योगेन्द्र निर्मल का निवास पहुंचकर 114वें रैंक से 32वें रैंक प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 फेसबुक से जुड़े 

भाजपा प्रदेश मंत्री श्री जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि योगेन्द्र निर्मल का प्रेरणादायक सफर उनकी अदम्य इच्छाशक्ति, सतत परिश्रम, अनुशासन, समर्पण एवं अटूट लगन का प्रतीक है। श्री वासुदेव निर्मलकार पिता योगेंद्र निर्मल का परिवार प्रारंभ से ही धार्मिक एवं ओजस्वी बुद्धि वाला परिवार है, सामाजिक कार्यक्रमों में भी उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी होती है।

नगर पंचायत अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले जी ने कहा कि योगेन्द्र निर्मल जी प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहा है। 12 जनवरी को योगेन्द्र निर्मल जी के मार्दशन में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, उस समय से मैंने उनकी प्रतिभा को देखा था, यह मेरा भी सौभाग्य था कि उस कार्यक्रम में मुझे भी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ था। आज उन्हें सम्मानित करते हुए यह अनुभव हुआ कि हमारे क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा, लगन और समर्पण से निरंतर नई ऊँचाइयाँ स्थापित कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से रानी बंछोर भाजपा पाटन मंडल अध्यक्ष ,योगेश निक्की भाले अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन,निशा सोनी नगर पंचायत पाटन उपाध्यक्ष,केवल देवांगन सभापति नगर पंचायत पाटन,देवेंद ठाकुर सभापति नगर पंचायत पाटन,योगेश सोनी,चंद्रप्रकाश देवांगन,केशव बंछोर सरपंच भगवती साहू , उप सरपंच पद्ममन साहू समाज अध्यक्ष महेन्द्र हिरवानी ,मंथीर साहू, विनोद साहू सचिव , अजय निर्मल आदि उपस्थित रहे।

सतनामी आसरा व शाला परिवार ने कन्या शाला रानीतराई में मनाया समारोह पूर्वक “संविधान दिवस”

* विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखकर कार्य करना सच्ची देशभक्ति... * विश्व के सर्वश्रेष्ठ भारतीय संविधान से...

केसरा के मीडिया एंटरटेनमेंट विषय के विद्यार्थियों का इंडस्ट्रियल विज़िट

* श्री सिनेमा पाटन में मीडिया विद्यार्थियों का सफल इंडस्ट्रियल विज़िट... * शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केसरा के छात्रों ने जाना मनोरंजन जगत का वास्तविक...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है