मानव सेवा में सदैव सेवारत मितानिन बहनों की सेवाभाव और समर्पण को नमन/रवि सिंगौर
सांकरा अम्लेश्वर : जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत सांकरा में 23 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस का आयोजन बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने मिडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि सुदूर क्षेत्र में सेवाएं पहुंचाने हेतु सतत प्रयासरत मितानिन बहनों का सम्मान किया गया है।
श्री सिंगौर ने आगे कहा कि मानव सेवा में सदैव सेवारत मितानिन बहनों एवं माताओं की सेवाभाव और समर्पण को नमन। उन्होंने कहा कि स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण में आपके द्वारा दी जा रही अमूल्य सेवा के हम कृतज्ञ हैं। मितानिन बहनों ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है गांव में बेहतर स्वास्थ सेवा के लिए निरंतर प्रयास रत है।
इस अवसर पर मितानिन बहनों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण मानती हैं। और आगे भी इसी तरह से काम करती रहेंगी। ग्राम पंचायत सरपंच का भी पूरा सहयोग मिलता है जिससे स्वास्थ सेवा बेहतर बना है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मितानिन बहनों के सम्मान में तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मितानिन गण दुलेश्वरी सिंगौर,गंगा सिंगौर, परमेश्वरी,पूजा, पार्वती यादव, विक्टोरिया निर्मलकर, सुशीला ,दूरपति सिंगौर सहित भुत पुर्व सरपंच श्रीमती कुसुम सिंगौर, पंचगण महेंद्र पारधी, तुला सिंगौर , दिपक सिंगौर, पति कांता सिंगौर, पंच पति नरेन्द्र गायकवाड़, कामता सिंगौर एवं गांव के सदस्य गणेश राम सिंगौर, भैरव देवांगन, चिंता राम सिंगौर एवं कांतु बाई सिंगौर उपस्थित रहे।



