छात्राओं ने रिटेल प्रबंधन का किया प्रत्यक्ष अध्ययन, जोरा मॉल और शुभम मार्ट का औद्योगिक भ्रमण
पाटन : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या विद्यालय, पाटन में संचालित कक्षा 9वीं से 12वीं तक के व्यावसायिक रिटेल पाठ्यक्रम के तहत छात्राओं को वास्तविक व्यापारिक वातावरण से परिचित कराने हेतु रायपुर स्थित जोरा मॉल और शुभम के मार्ट का औद्योगिक भ्रमण कराया गया।
औद्योगिक यात्रा के दौरान छात्राओं ने विभिन्न स्टोर्स एवं ब्रांड शोरूम का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से उनके कार्य, जिम्मेदारियों, ग्राहक प्रबंधन और बिक्री प्रक्रियाओं की जानकारी ली।
वही जोरा मॉल में मॉल मैनेजर श्री चंदन ने छात्राओं को मॉल संचालन की पूरी प्रक्रिया—ब्रांड प्रबंधन, उत्पाद प्रदर्शन (प्रोडक्ट डिस्प्ले), डिजिटल बिलिंग सिस्टम, प्रोडक्ट कोड, बार कोड स्कैनिंग, पेमेंट सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था—के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि ग्राहकों को ऑफर की जानकारी कैसे दी जाती है, हाउसकीपिंग की क्या भूमिका होती है, और रिटेल सेक्टर में पेशेवर व्यवहार किन-किन बातों पर निर्भर करता है।
भ्रमण के पश्चात विद्यार्थियों को महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ धाम ले जाकर दर्शन कराए गए। विद्यालय लौटने पर कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने 9वीं एवं 10वीं की छात्राओं को पूरे औद्योगिक भ्रमण का अनुभव साझा करते हुए विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे भ्रमणों से छात्राओं में व्यावसायिक कौशल विकसित होते हैं और उन्हें वास्तविक उद्योग से जुड़ने का अवसर मिलता है।



