पाटन : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत शा. हाईस्कूल गुजरा में दिनांक 12 नवंबर 2025 को बच्चों द्वारा टी.एल.एम. (मॉडल) प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विज्ञान, पर्यावरण तथा नवाचार आधारित कुल 70 मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री डालेद्र देवांगन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन, उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के मॉडलों का अवलोकन कर उनसे संबंधित प्रश्न पूछे तथा विद्यार्थियों की रचनात्मकता की खुले शब्दों में प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथियों में भूपेश कुमार पहरी, सरपंच ग्राम पंचायत गुजरा, और पालक समिति के अध्यक्ष श्री यशवंत साहू शामिल रहे। ग्राम के SMDC सदस्य सावित्री कुर्रे भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक—श्री एम. एन. नारंग, श्री अमित भारती, श्री गगन धुरंधर, श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर, श्रीमती अर्चना बाझड़, तथा श्री धीरज सिंह—ने सक्रिय भूमिका निभाई। समूचे आयोजन का संचालन श्रीमती अनुराधा ताम्रकार द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया।
विद्यालय परिवार ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रस्तुतीकरण कौशल को विकसित करती हैं।



