घुघुवा(क) कलस्टर में सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ, मुख्य अतिथि सभापति प्रणव शर्मा…
पाटन : सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिससे सर्वप्रथम ग्राम पंचायत स्तर पर खेल संपन्न हुआ था, जीते हुए चयनित प्रतिभागी कलस्टर स्तर पर खेलेंगे, इसी क्रम में दिनांक 13 एवं 14 नवंबर को आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव 2025 का घुघुवा(क) कलस्टर में शुभारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाटन के युवा नेता समाजसेवी सभापति प्रणव शर्मा जी एवं उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सरस्वती माता, भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए नारियल तोड़ा गया, तत्पश्चात सभी खिलाड़ीयों द्वारा राष्ट्रगान किया गया, इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा टॉस करके कबड्डी खेल से शुभारंभ किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से खेल भावना को बनाए रखते हुए सर्वोच्च प्रदर्शन कर इस अवसर का लाभ लेते हुए कलस्टर स्तर से विधानसभा स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए सभी को प्रेरित किया, साथ ही कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने ग्राम स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आप सभी के लिए यह खेल प्रारंभ किया है, जिसका लाभ आप सभी अवश्य प्राप्त करें।
घुघुवा-क कस्टमर में सेजस विद्यालय के खेल मैदान पर ग्राम पंचायत घुघुवा क, करसा, औंधी, औरी, नारधी, अमेरी, करगा, पहंडोर के खिलाड़ी खेलेंगे, इस अवसर पर ग्राम पंचायत घुघुवा क की सरपंच श्रीमती शैलेंद्री साहू, सेजस एसएमडीसी अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पालक समिति अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, पहंडोर सरपंच प्रतिनिधि संदीप मढरिया, यमन मढरिया, अमेरी सरपंच भूषण सेन, हिरेंद्र देवांगन, सेजस घुघुवा क के प्रभारी प्राचार्य के के पहरी, नोडल अधिकारी दुर्गेश यादव, संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा, व्यायाम शिक्षक बालाराम साहू जी, सहित संबंधित ग्राम के पी टी आई, ग्राम पंचायत सचिव, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, खिलाड़ी एवं ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।



