पटेल समाज पाटन राज का दिवाली मिलन हुआ संपन्न
पाटन : पटेल समाज पाटन राज द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह 5 नवम्बर 2025, बुधवार को बड़े उत्साह और सामूहिक एकता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शाकम्भरी की पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
समाज के दिवंगत सदस्यों ग्राम रानितराई के ग्राम प्रमुख श्री आनंद पटेल तथा पाटन के श्री शिवनारायण पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समाजजनों को मिठाई और प्रसाद वितरित कर दिवाली की शुभकामनाएँ दी गईं।
अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन (संबलपुर) के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने पाटन राज के सभी ग्राम प्रमुखों से विवाह योग्य युवक-युवतियों को सम्मेलन में शामिल करने की अपील की तथा इस हेतु प्रेरणा स्वरूप प्रत्येक वाहन के लिए ₹1,000 का प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने समाज में आदर्श विवाह की परंपरा को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श भी किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल, दुर्ग राज अध्यक्ष गया प्रसाद पटेल एवं उनकी टीम, संरक्षक मोहन पटेल एवं पवन पटेल, रामबदन पटेल, शंकर पटेल, सच्चिदानंद सूर्यवंशी, नरसिंह पटेल, गेंदलाल पटेल, रूपेश पटेल, अनिल पटेल, राजेंद्र पटेल, हरीश पटेल, इतवारी पटेल, महेश पटेल, गिरधारी पटेल, देवनारायण पटेल, बीरेंद्र पटेल, मनीष पटेल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महिला प्रकोष्ठ से हेमलता पटेल, योगिता पटेल, जानकी पटेल और रीना पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पाटन राज के विभिन्न ग्रामों के प्रमुखों और सदस्यों की उपस्थिति से समाजिक एकता और सौहार्द का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ।



