पाटन : अखरा में गाजे बाजे के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का हुआ शुभारंभ

विज्ञापन

  • धर्म, भक्ति और संस्कृति का संगम: अखरा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ
  • अखरा में भक्ति का महासागर: गाजे-बाजे के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह

पाटन (संतोष देवांगन): आज शाम 5 बजे दशहरा मैदान, अखरा में धर्म, भक्ति और संस्कृति के अद्भुत संगम का साक्षी बना जब कश्यप परिवार द्वारा गाजे-बाजे, जय घोष और फौज-पटाखों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ “श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह” का शुभारंभ हुआ।

वही नगर भ्रमण के दौरान रथ पर विराजमान राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पं. युवराज पाण्डेय जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा अखरादाई मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान कथा स्थल पहुँची, जहाँ यात्रा का विधिवत समापन किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

इसके उपरांत मंच पर पहुँचकर पं. युवराज पाण्डेय जी ने भागवत भगवान की पूजा-अर्चना कर भक्ति के साथ कथा का प्रारंभ किया। यह भव्य आयोजन 7 नवंबर से 13 नवंबर 2025 तक दशहरा मैदान, अखरा (पाटन) में आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती मीना कश्यप की पुण्य स्मृति में कश्यप परिवार के सौजन्य से किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती कमला कश्यप, श्रीमती तनु कश्यप ने प्रमुख कलश के साथ श्रीमती प्रीति कश्यप, श्रीमती  कमला कश्यप, श्रीमती बसंती कश्यप, श्रीमती शशि कश्यप, श्रीमती सरस्वती कश्यप, श्रीमती नूतन कश्यप, श्रीमती प्रिया कश्यप, श्रीमती पूजा कश्यप, श्रीमती लीना कश्यप, श्रीमती नम्रता कश्यप, श्रीमती वीणा कश्यप, श्रीमती विमला कश्यप, श्रीमती शालिनी कश्यप सहित नगर व वार्ड की सैकड़ों महिलाएँ और बेटियाँ सिर पर कलश लिए शामिल हुईं। महिलाओं का यह पारंपरिक स्वरूप नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

वही कथा श्रवण कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से कथा श्रवण प्रारंभ होगी जो प्रभु इच्छा तक रहेगी। वही आयोजक कश्यप परिवार, अखरा (पाटन) ने क्षेत्र के सभी भक्तजन, धर्मप्रेमी एवं श्रद्धालु सपरिवार उपस्थित होकर भागवत कथा श्रवण कर पुण्यलाभ प्राप्त कर सकते है वही श्रद्धालु प्रतिदिन कथा, भजन और प्रसाद वितरण के माध्यम से आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करेंगे।

इस अवसर पर आयोजक भूपेन्द्र कश्यप, भूपेश कश्यप, अमन कश्यप, अंजनेय, मिशिका, महेन्द्र कश्यप, नरसिंग, बीरेंद्र, रमन, किशोर, राहुल, विवेंक, शलभ, मात्रेस, अंकुश कश्यप परिवार सहित OSD आशीष वर्मा, वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम कश्यप, गोपाल देवांगन, सालिक साहू, मनीष देवांगन, अमलेश्वर के समाजसेवी महेंद्र साहू, पार्षद घनश्याम साहू, मनीष साहू, विकाश वर्मा, प्रताप चंद्राकर, तेकराम साहू, सहित सैकड़ों की संख्या में पाटन नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

युवा पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन के जन्मदिन पर पाटन भाजपाइयों ने दी शुभकामनाएँ

*वार्ड 01 के युवा पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन का जन्मदिन—पाटन भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी हार्दिक शुभकामनाएँ... पाटन : वार्ड क्रमांक 01 के ऊर्जावान एवं सक्रिय युवा...

सांकरा में घर–घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण, सरपंच रवि सिंगौर और भाजपा मंडल महामंत्री ने संभाला मोर्चा

* सांकरा में घर–घर SIR फॉर्म वितरण, सरपंच रवि सिंगौर की टीम कर रही मदद,भाजपा मंडल महामंत्री रवि सिंगौर के नेतृत्व में SIR सर्वे...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है