ग्राम घुघुवा की बेटी निहारिका शर्मा का शासकीय नर्सिंग कॉलेज में चयन, सभापति प्रणव शर्मा ने दी बधाई
पाटन : क्षेत्र के ग्राम घुघुवा की होनहार छात्रा निहारिका शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से गांव का नाम रोशन किया है। निहारिका का चयन महारानी अस्पताल, जगदलपुर के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश हेतु हुआ है।
निहारिका की इस सफलता पर सभापति प्रणव शर्मा ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं। उन्होंने कहा कि निहारिका जैसी प्रतिभाशाली बेटियां न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा हैं।
गांव की इस उपलब्धि पर सरपंच श्रीमती शैलेंद्री साहू, ग्रामवासी एवं पारिवारिक जनों ने हर्ष व्यक्त किया। निहारिका घुघुवा निवासी रतन शर्मा की पुत्री हैं तथा डॉ. नीता शर्मा एवं समाजसेवी प्रशांत शर्मा की भतीजी हैं।
ग्राम घुघुवा में निहारिका की इस सफलता से उत्सव जैसा माहौल है, और ग्रामीणों ने इसे “बेटी की जीत” बताते हुए खुशी जताई है।

 
                                    
 
 
 