अमलेश्वर : पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांकरा में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत दो दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ 11 अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ किया गया। यह आयोजन 12 अक्टूबर तक चलेगा। यह महायज्ञ का आयोजन ग्रामवासियों की सामूहिक सहभागिता और ग्राम पंचायत के युवा सरपंच रवि सिंगौर के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत पारंपरिक कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया। यात्रा शीतला माता तालाब से जल लेकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची।
आपको बतादें कि इस धार्मिक आयोजन में गायत्री मंत्रों का जाप, हवन तथा प्रवचन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामवासी आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। आयोजन स्थल पर युवाओं और महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही, जिससे ग्रामीण एकता और संस्कृति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
सरपंच रवि सिंगौर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामवासियों में धार्मिक चेतना के साथ-साथ सामूहिकता की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने युवाओं से ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। महायज्ञ के माध्यम से ग्रामवासियों को आध्यात्मिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का अनुभव हो रहा है। ग्रामवासी इस आयोजन को अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ मना रहे हैं।