पाटन में ‘वुमन फॉर ट्री’ कैंपेन के तहत महिला समूहों को मिला पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा

विज्ञापन

पाटन में ‘वुमन फॉर ट्री’ कैंपेन के तहत महिला समूहों को मिला पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा ; वृक्षों की रखवाली अब महिलाओं के हवाले, पाटन में शुरू हुई हरित पहल…

पाटन : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे ‘वुमन फॉर ट्री कैंपेन’ के अंतर्गत पाटन नगर पंचायत ने एक सराहनीय पहल करते हुए महिला स्व-सहायता समूहों को पौधों की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है।

नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वेदिका स्व-सहायता समूह एवं श्रद्धा स्व-सहायता समूह को पर्यावरण संरक्षण किट सौंपी गई। ये समूह अब पाटन नगर क्षेत्र में लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख, संरक्षण और संवर्धन का कार्य करेंगी।

 फेसबुक से जुड़े 

इसके साथ ही, वे स्थानीय नागरिकों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगी।  इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने कहा कि, “वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण” मानव जीवन से गहराई से जुड़े विषय हैं। महिलाओं की भागीदारी से यह अभियान न केवल सशक्त होगा बल्कि समाज में एक नई ऊर्जा का संचार भी करेगा।

इस अभियान के तहत महिलाओं को दी गई किट में पौधों की देखभाल के लिए आवश्यक उपकरण, जैविक खाद, सिंचाई साधन और जागरूकता सामग्री शामिल हैं। वहीं नगर पंचायत द्वारा यह पहल महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ हरित वातावरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष निशा योगेश सोनी, सभापति केवल देवांगन, जितेंद्र निर्मलकर, देवेंद्र ठाकुर, पार्षद चंद्रप्रकाश बिज्जू देवांगन, पार्षद अन्नपूर्णा पटेल, पार्षद संगीता धुरंधर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत वर्मा, दोनों समूहों की अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित पाटन-अचानकपुर ; पाटन के "लाल रक्तदाता सेवा परिवार" द्वारा आयोजित...

अम्लेश्वर : समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट

अम्लेश्वर: ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट, क्षेत्र की सुरक्षा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है