कौही शाला में शिक्षा गुणवत्ता की जांच, सामाजिक अंकेक्षण में बेहतर प्रदर्शन

विज्ञापन

कौही : शासकीय प्राथमिक शाला कौही में बुधवार को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की गई। इस प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और पालकों से संवाद कर 20 बिंदुओं पर शिक्षा की स्थिति का मूल्यांकन किया गया।

टीम लीडर श्रीमती शशिकला वर्मा के नेतृत्व में हुए अंकेक्षण में बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिससे विद्यालय की स्थिति औसत से बेहतर पाई गई। उपस्थित पालकों और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक और पालक दोनों की संयुक्त भूमिका को शिक्षा सुधार में अहम माना।

 फेसबुक से जुड़े 

वहीं सरपंच लीना साहू ने सामाजिक अंकेक्षण को शिक्षा में पारदर्शिता और प्रगति के लिए सराहनीय पहल बताया। पालकों ने मांग की कि बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने हेतु शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए ताकि वे शिक्षण पर पूरा ध्यान दे सकें।कार्यक्रम उपरांत सभी बच्चों को खीर-पूड़ी का स्वादिष्ट न्यौता भोजन भी परोसा गया।

इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कौही में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान सरपंच श्रीमती लीना साहू, उपसरपंच हेमु सोनकर,टीम लीडर श्रीमती शशीकला वर्मा,प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षक टोकेन्द्र बिजौरा, त्रिलोचन साहू, चन्द्रकांत नेताम, शिक्षा स्वयं सेवी श्रीमती लेखा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति पदाधिकारी व पालकगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित पाटन-अचानकपुर ; पाटन के "लाल रक्तदाता सेवा परिवार" द्वारा आयोजित...

अम्लेश्वर : समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट

अम्लेश्वर: ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट, क्षेत्र की सुरक्षा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है