पाटन नगर पंचायत में दुकान आबंटन को लेकर बड़ा विवाद, कांग्रेस व आवेदकों का विरोध प्रदर्शन
पाटन : नगर पंचायत पाटन में दुकान किराया टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को आवेदकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन ने पारदर्शिता को दरकिनार करते हुए गुपचुप तरीके से 37 दुकानों का आबंटन कर दिया, जिससे अन्य पात्र आवेदक ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत द्वारा बिना किसी सार्वजनिक सूचना और निष्पक्ष प्रक्रिया के इन दुकानों का आबंटन किया गया। इस प्रक्रिया की जानकारी जैसे ही अन्य आवेदकों और कांग्रेस जनों को हुई, उनमें आक्रोश फैल गया।
वहीं इस विवाद के खिलाफ आज नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत सीएमओ पर पक्षपातपूर्ण कार्यशैली का आरोप लगाते हुए दुकान आबंटन को रद्द करने तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।