बिजली ऑफिस में कांग्रेसियो ने जड़ा ताला, जमकर हुई पुलिस के साथ झुमाझकी
पाटन : जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व एवं ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर की उपस्थिति में बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने व बिजली बिल बढ़ोतरी का विरोध किया गया.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक की बिजली बिल हाफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किया गया है।
जिसके बाद हर जगह इसका विरोध हो रहा है. पाटन ब्लॉक मुख्यालय में बिजली विभाग के कार्यालयों पर कांग्रेस ने एक साथ विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर कार्यालय में तालाबंदी की गई. बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में पाटन में बिजली विभाग कार्यालय में तालाबंदी धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
वहीं दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने राज्य की बीजेपी सरकार को कोसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता के ऊपर अत्याचार कर रही है. बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त किए जाने से आम जनता को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि 400 यूनिट हाफ योजना को बंद करना कहीं न कही ये संदेह पैदा करता है कि ये जो प्रधानमंत्री की सूर्य घर योजना है. जिसमें 90 प्रतिशत सोलर पैनल के उपकरण अडानी द्वारा उत्पादित होता है.अडानी के इसी सोलर पैनल को बेचने के लिए ही केन्द्र सरकार सब्सिडी दे रही है, इस दौरान राज्य सरकार ने भी सब्सिडी देना शुरु कर दिया है।