बटरेल में कबड्डी का दमदार संग्राम, घुघवा ने मारी बाज़ी; नारद साहू बोले – खेलों से निखरती है ग्रामीण प्रतिभा
बटरेल (दक्षिण पाटन) : बेल्हारी: ग्राम बटरेल में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता ने न केवल ग्रामीण अंचल के युवाओं को खेल का मंच दिया, बल्कि उनमें छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य भी किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नारद साहू, सभापति, जिला पंचायत दुर्ग उपस्थित रहे। मंच पर उनके साथ भेष आठे (सरपंच प्रतिनिधि, बटरेल) ग्राम के उप सरपंच बसंत कुमार साहू सहित अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में घुघवा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नीपानी और उतई क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों में उत्साह का माहौल रहा और युवा खिलाड़ियों की खेल भावना देखते ही बनती थी।
वहीं मुख्य अतिथि नारद साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का आयोजन युवाओं को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन ना केवल करियर के अवसर खोलते हैं, बल्कि खेलों के माध्यम से गांव का नाम भी रोशन होता है। उन्होंने सरकार और अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भी अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।
इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन नागेंद्र आठे, लोकेश्वर ठाकुर, नेमचंद यदु, योगराज ठाकुर, तुकेन्द्र नेताम, मनीष विश्वकर्मा और समस्त समिति सदस्यों द्वारा किया गया। आयोजन में कमलेश यादव व हिरेन्द्र साहू संरक्षक के रूप में सहयोगी रहे।
यह आयोजन यह साबित करता है कि सही दिशा और प्रोत्साहन मिले तो ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकती हैं।