“पत्रकार संतोष देवांगन” को जान से मारने की धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सौंपा पाटन थाना में ज्ञापन

पाटन : अवैध शराब गांजा बिक्री करने वालों का भांडा फोड़ने वाले पाटन नगर में स्वतंत्र निडर निष्पक्ष पत्रकार “संतोष छत्तीसगढ़िया देवांगन” पर हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के विरोध में “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” व “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर थाना पाटन में ज्ञापन सौंपा।

आपको बतादें कि विगत 12 जून को पाटन नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पत्रकार द्वारा किए गए विरोध एवं अवैध नशा कारोबारियों का पर्दाफाश होने के बाद, शराब माफिया बौखला गए और उन्होंने पत्रकार के घर के सामने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

 फेसबुक से जुड़े 

इस गंभीर प्रकरण पर आज 18 जून को “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” के जिला अध्यक्ष श्री मधुकांत साहू ने पाटन थाना में ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि पाटन नगर पंचायत क्षेत्र में चल रही अवैध शराब बिक्री को कंही जनप्रतिनिधियों का संरक्षण तो प्राप्त नहीं ? उन्होंने थाना प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई, तो उग्र जनआंदोलन किया जाएगा इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

साथ ही “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” पाटन विकासखण्ड के अध्यक्ष घनश्याम नेताम ने भी अवैध शराब पर लगाम लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया और निष्क्रिय प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुवे कहा कि छत्तीसगढ़िया पत्रकार बन्धुओं पर हो रहे हमले व धमकी को क्रान्ति सेना बर्दास्त नहीं करेगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला महामंत्री पुष्पेंद्र बबलू साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों की निंदा करते हुए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की मांग दोहराते हुए कहां कि पत्रकार संतोष देवांगन ने मानव समाज में नशा की गन्दगी फैलाने वालों का भांडाफोड़ा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है, ऐसे पत्रकारों को धमकी देने वालो की “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” कड़ी निंदा करती है।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” व “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अशोक साहू, आयुष वर्मा, गौरव वर्मा, राजूलाल, अनिल कामड़े, विजयकांत साहू, सूरज साहू, प्रवीण यादव, सहित छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी सेनागण उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है