गुरू अमरदास जयंती पर पाटन में व्याख्यान माला
गुरू अमरदास, छत्रपति शाहूजी महाराज एवं रानी दुर्गावती के महान योगदान से समाज विकास विषय पर व्याख्यान माला
सतनामी आसरा के तत्वावधान में सर्व समाज के अतिथि वक्ताओं द्वारा महापुरुषों के योगदान को जानेंगे
पाटन: सतनामी आसरा के तत्वावधान में 2जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से सतनाम भवन पाटन में गुरू घासीदास के पुत्र गुरू अमर दास के जयंती के सुअवसर पर “गुरू अमर दास, छत्रपति शाहूजी एवं रानी दुर्गावती के महान योगदान से समाज विकास” विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है। जिसमें सर्व समाज के अतिथि वक्ताओं के द्वारा महापुरुषों के महान योगदान को जानने-सुनने को मिलेगा। जिसे अनुकरण कर लोग आदर्श मानव समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।