असोगा में धूमधाम से मनाया गया अम्बेडकर जयंती एवं भाजपा स्थापना दिवस

(संतोष देवांगन) पाटन : विश्व के सबसे बड़े ज्ञानी, विश्व के सबसे बड़े और सबसे श्रेष्ठ संविधान लिखने वाले भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती‌ एवं विश्व के सबसे बड़े पंजीकृत सदस्यों वाले राजनीतिक दल -भाजपा का स्थापना दिवस गरिमामय समारोह के साथ आयोजित किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

वहीं, इस अवसर पर भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत प्रदान करने 3 ग्रीनहाउस प्याऊ घर का भी शुभारंभ किया गया। वहीं इससे पहले सुबह 7 बजे भाजपा पार्टी के लोगों और अम्बेडकर के अनुयायियों ने सार्वजनिक स्थल की साफ-सफाई कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं भाजपा स्थापना दिवस का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति एवं अटल चौंक में माल्यार्पण-पुष्प अर्पित कर कौही के स्कूली बच्चों द्वारा संविधान प्रस्तावना वाचन से हुआ।

इस दौरान ग्राम असोगा से नौसेना के लिए चयनित कुणाल सेन के माता-पिता अजय सेन-श्रीमती शशि सेन और दुर्गेश्वरी साहू के दादा दयालु साहू और सीआईएसएफ जवान के रूप में राष्ट्र सेवा को समर्पित सोहन कौशिक का सम्मान किया गया। इस बीच कौही के स्कूली बच्चों के जोहार डांस ग्रुप द्वारा “बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर महान” से संबंधित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए।

इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर सभी लोगों के प्रति सम्मान के पक्षधर थे और भाजपा सभी के विकास के पुरोधा हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,जनपद सभापति रवि सिन्हा,जनपद सदस्य श्रीमती रश्मि वर्मा, सरपंच औसर श्रीमती प्रियलता महिपाल, सरपंच असोगा श्रीमती जानकी चोपड़िया और पूर्व सरपंच निर्मल जैन ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष धनराज साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नारद साहू, जिलाध्यक्ष पिछड़ावर्ग मोर्चा रूपसिंह सिन्हा, योगेश्वर साहू अध्यक्ष से.स.समिति रानीतराई, बेनीराम साहू अध्यक्ष से.स.समिति निपानी, पुर्णेन्द्र सिन्हा, बूथ अध्यक्ष रमेश टंडन, रमेश साहू, गुमान साहू,कोवेन्द्र साहू अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज, महेंद्र साहू अध्यक्ष SMDC हायर सेकेण्डरी गल्स रानीतराई, पूर्व सरपंच शत्रुघ्न वर्मा, सीताराम ठाकुर, पूर्व उपसरपंच हेमंत निर्मलकर, हरियाणा टंडन, श्रीमती द्रौपदी साहू,पंच घनाराम टंडन,गैंदलाल देवांगन,श्रीमती उमा जोशी, श्रीमती परमेश्वरी साहू,मूशन घृतलहरे,जीवन घृतलहरे,टुम्मन जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है