कौही (पाटन) : शासकीय प्राथमिक शाला कौही में शुक्रवार 11 अप्रैल को समर क्लास में शिक्षा क्रांति ज्योतिबाफुले जी के जयंती पर शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समाज सुधार जैसे महान योगदान को सम्मान दिया गया।इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को मानव समाज में शिक्षा के महत्व को महात्मा ज्योतिबा फुले जी के शब्दों में बोध कराया कि शिक्षा के बिना मति(बुद्धि), नीति (भावी योजनाएं), अर्थ (धन) सभी की क्षति (नुकसान) होता हैं।
*बच्चों ने कहा – स्कूल जाबो, पढ़के आबो* : वही मानव समाज के विकास के लिए शिक्षा अनिवार्य अंग हैं। बच्चों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के शिक्षा के प्रति समर्पण को जानकर एक स्वर में कहा, “स्कूल जाबो – पढ़के आबो” इस दौरान बच्चों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों से प्रभावित रंगोली कला का प्रदर्शन किए व रंगोली कला के बारिकियों को जाना।
*समर क्लास में शिक्षा क्रांति ज्योतिबाफुले की जयंती पर उनके महान योगदान को सम्मान दिया गया*
*शिक्षा बिना- मति,नीति, अर्थ सभी की क्षति होती हैं*
*मानव समाज के विकास के लिए शिक्षा अनिवार्य है*
*समर क्लास में रंगोली कला की बारिकियों को जाना*