सेलूद : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करसा (घुघुवा) में 12 अप्रैल को हनुमान प्रकट उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग, प्रणाम शर्मा सभापति जनपद पंचायत पाटन, कमलेश चंद्राकर मंडल अध्यक्ष अमलेश्वर, श्रीमती रानी केशव बंछोर मंडल अध्यक्ष पाटन के गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम की तैयारी आयोजक समिति के द्वारा की जा रही है उक्त जानकारी युवा नेता दुर्वासा साहू ने मीडिया को शेयर किया है।