योग से शारिरिक ही नही मानसिक तौर पर भी मजबूती मिलती है/हर्षा चंद्राकर

विज्ञापन

योग से शारिरिक ही नही मानसिक तौर पर भी मजबूती मिलती है–हर्षा चंद्राकर

पाटन : 21 जून 2023 को ग्राम लोहरसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का 9वां संस्करण मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा चंद्राकर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर वरिष्ठ भाजपा नेता हरिराम चंद्राकर उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रशिक्षक के रूप में सुनीता धीवर एव दुलेश्वरी यदु में मार्ग दर्शन में ग्रामीणों ने एक घंटे तक योग किया गया। इस अवसर पर उपस्थित हर्षा चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। योग शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर कई सारे फायदे पहुंचाता है। योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है। योग एक प्राचीन अभ्यास है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई और इसने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हर्षा चंद्राकर, लोकमणी चंद्राकर, हरिराम चंद्राकर बंटी निर्मलकर, अरुण चंद्राकर, संजय चंद्राकर, ढालेंद साहू, सतीश साहू, सुनीता धीवर, दुलेश्वरी यदु, संतोषी ठाकुर, भामा चंद्राकर, समस्त शिक्षकगण, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता,सहायिकागण, समस्त शालाओ के विद्यार्थी गण, उपस्थित होकर योग में भाग लिया।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

गाड़ाडीह में सांसद खेल महोत्सव का उत्साहपूर्वक आयोजन

ग्राम गाड़ाडीह में सांसद खेल महोत्सव का उत्साहपूर्वक आयोजन गाड़ाडीह (संतोष देवांगन): ग्राम पंचायत गाड़ाडीह की पूर्व माध्यमिक शाला में आज सांसद खेल महोत्सव का...

सांसद खेल महोत्सव का सेजस जामगांव आर मंडल में भव्य शुभारंभ

जामगांव आर (संतोष देवांगन): दुर्ग जिला के दक्षिण पाटन अंतर्गत जामगांव-आर में "सांसद खेल महोत्सव" का शुभारंभ सोमवार को जामगांव आर मंडल के ग्राम...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है